आधुनिक मटका प्याउ की शुरूवात की

0
88

हनुमानगढ़। मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा बढ़ती गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से आधुनिक मटका प्याउ की शुरूवात टाउन मां भद्रकाली नीम कोरिडोर मार्ग से की। सुबह 9 बजे क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के पश्चात की गई। समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि उक्त मटका प्याउ विशेष रूप से शेखावटी आंचल की देन है। उन्होने कहा कि उक्त प्लाउ के चारों और लोहे से बनी जाली लगाई गई है, जिस पर फुस लगाई गई और अन्दर मटके स्थापित किये है जो कि पाईपों द्वारा एक दूसरे से जुड़े हुए है। एक मटके में पानी भरने से चारों मटकों में पानी भरेगा और साथ ही फुस भी गिली होगी, जिससे कि जाली के अन्दर का वातावरण ठण्डा रहेगा। उन्होने कहा कि मटके का पानी शरीर को स्वस्थ व तंदुरुस्त बनाये रखने में विशेष भूमिका तो निभाता है साथ ही मिट्टी के प्राकृतिक गुण पानी को फिल्टर करने के साथ आमजन को अनेकों लाभ देते है।

समिति वरिष्ठ सदस्य सुशील जैन व गुरुद्वारा प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया कि यह प्याउ पहला जरूर है, परंतु अंतिम नही है। उन्होंने कहा कि इसके सफल प्रयोग के पश्चात शहर के अलग अलग जगहों पर इसी तरह के प्याउ स्थापित किये जायेगे। इस मौके पर जगतार सिंह खोसा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, घीसा राम गर्ग, अयुब खान खोखर, केवल कृष्ण काठपाल, धर्मप्रचार कमेटी से राजेन्द्र सिंह खालसा, देवेन्द्र पपनेजा, करनैल सिंह, नरेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, सुशील जैन, बलकरण सिंह ढिल्लो, दलपत सिंह, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।