हनुमानगढ़। जंक्शन की गोविन्द गौधाम गौशाला से गुरूवार को दुध वितरण के लिए आधुनिक ऑटो टिपर को विधिवत गौमाता की पूजा अर्चना के साथ रवाना किया। गौशाला समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से मिल रही शिकायतों पर गौशाला समिति के सदस्यों ने वार्ता कर उक्त ऑटो टिपर चलाने का निर्णय लिया। उक्त ऑटो डिपर आधुनिक रूप से तैयार किये गये है जिसमें डिजिटल मशीन लगाई गई है जिसमें नाप तोल कर पूरा दूध शुद्धता के साथ मिलेगा। उन्होने बताया कि पिछले कुछ समय से कुछ असामाजिक तत्व गौशाला के नाम से गली मोहल्लों में जाकर मिलावटी दुध आमजन तक सप्लाई कर रहे थे। अब उक्त आटो टिपर व आधुनिक मशीन गौशाला की पहचान रहेगी जो गली मोहल्लों में जाकर आमजन को शुद्ध व पौष्टिक दुध उपलब्ध करवायेगी। उन्होने बताया कि अब शुरूवात में गौशाला से दो आधुनिक ऑटो टिपर तैयार करवाये है, भविष्य में जरूरत के अनुसार और ऑटो टिपर तैयार करवाये जायेगे। कार्यक्रम के अंत में गौशाला प्रबंधक रामकुमार ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर रामनिवास जिंदल, गोपाल जिंदल, बीरबल जिन्दल, शिव भगवान ढुढाणी, वीरेंद्र गोयल बब्बी, मनीष बत्तरा, मुकेश महर्षि सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।