शाहपुरा-सीबीएसई के 10 वीं के परीक्षा परिणाम में शाहपुरा की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा है। प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 वीं कक्षा की विद्यार्थी सना खान पुत्री फिरोज खान कायमखानी ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाहपुरा कस्बे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मीणा ने बताया कि इससे पूर्व सीबीएसई के12 वीं के परीक्षा परिणाम विद्याालय का श्रेष्ट परीक्षा परीणाम रहा। इसमें छात्रा वर्तिका प्रजापत पुत्री महावीर प्रसाद कुम्हार ने 12 वीं विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाहपुरा में प्रथम स्थान पर रही। श्रेष्ठ परिणाम रहने पर शाला प्रधान मीणा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को व स्टॉपकर्मियों ने बधाई दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।