मोबाइल वेन चिकित्सा : वार्ड पार्षद ने किया पलक पावडे बिछा कर स्वागत

0
205

संवाददाता भीलवाड़ा। स्वस्थ राजस्थान के तहत राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मोबाइल वेन चिकित्सा द्वारा जांच एवं दवाइयों के द्वारा आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है शाहपुरा कस्बे के वार्ड नंबर 23 एवं 24 के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर आरिफ खान डॉक्टर पूनम सेन सुरेश शर्मा सी एच ओ शर्मिला चौधरीएएन एम यामिनी झा एएनएम गीता रेगर आशा सहयोगिनी रामप्रसाद वैष्णव टीआईलेब टेक्निसन मनोज पुरोहित एमएन सुरेश घुसर बीएलओभाग 134 राकेश भटट बीएलओ भाग139 कैलाश धाकड़ बीएलओ भाग135 महेश कुमार व्यास भाग132 इकरामुल्लाहक सुपरवाइजर बीएलओ नीलम भटट कार्यकर्ता एवं वार्ड 23 के पार्षद मोहन गुर्जर वार्ड 24 के पार्षद लाला राम नायक ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी आज मंगलवार को वार्ड 23 24 में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जिसके अंदर कोविड-19 शुगर बीपी आदि की जांच की गई और मरीजों को बीमारी के अनुसार टेबलेट दवा आदि दी गई
इस मौके पर कैंप के समापन पर वार्ड 23 एवं 24k के पार्षद मोहन गुर्जर एवं लालाराम नायक ने सेवाएं देने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया और सभी वार्ड वासियों की स्वस्थ रहने की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।