विधिक साक्षरता हेतु मोबाइल वेन को दिखाई हरी झंडी

134

संवाददाता शाहपुरा। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता के लिए मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा, एसीजेएम राजेश कुमार मीणा, व जे.एम सुश्री मोनिका धानोल ने हरी झंडी दिखाकर इस चल वाहन को रवाना किया। इस मौके पर शाहपुरा के एडीजे सुनील कुमार ओझा ने कहा कि शाहपुरा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में दिनांक 04जुन से 07जुन तक सचल विधिक सेवा केंद्र के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न जान कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार, श्रमिक योजनायें, लोक अदालत,धूम्रपान निषेध तथा कानून की अन्य सामान्य जानकारी दी जाएगी।वेन के साथ में न्यायालय स्टाफ, विधिक सेवा समिति पैरा लीगल वालंटियर मौजूद हैं। इस मौके पर एपीपी हितेश शर्मा, अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, अधिवक्ता दुर्गालाल राजोरा, दिनेशचन्द्र व्यास, अनिल शर्मा, चावंड सिंघ शक्तावत व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।