जाटों का हिंसक प्रदर्शन, 13 जिलों में बंद की इंटरनेट सेवा, देखें तस्वीरें

0
478

हरियाणा: हरियाणा के 13 जिलों में अगले तीन दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को एक जाट संस्था द्वारा और सत्तारूढ़ भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद की दो अलग अलग जनसभाएं होनी हैं। सरकार ने इन जनसभाओं के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के उल्लंघन की स्थिति से बचने के लिए यह योजना बना दी है। उधर, शक्रवार को सैनी की रैली के खिलाफ संदीप भारती की अगुआई में सड़कों पर उतरे जाट प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में छह लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाट विरोधी सांसद राजुकमार सैनी जाट नेता यशपाल मलिक की रविवार को होने वाली रैली को देखते हुए राज्य के 13 जिलों में 26 नवंबर रात 12 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सर्विस बैन कर दी गई है। एहतियात के तौर पर सरकार से एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स मांगी गई है।

84_1511584795

इन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
जींद, हांसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक और चरखी दादरी में सोमवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेंगी। एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम डिपार्टमेंट) एसएस प्रसाद ने यह ऑर्डर जारी किया है।

82_1511583750

क्यों बढ़ी हिंसा होने की संभावना-

OBC सांसद राजकुमार सैनी ने जाट कम्युनिटी को छोड़कर अन्य 35 कम्युनिटी को एकजुट करने के लिए एक जनसभा का आयोजन जींद में किया है। खबरों के अनुसार, वे जाटों की तरह अन्य शामिल की गई कम्युनिटीज को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं।

86_1511584805

इसी के विरोध में आजाद किसान मिशन के मुखी संदीप भारती सैनी इस रैली का विरोध कर रहे है। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जब रोकना चाहा तो पथराव किया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी और छ अन्य लोग घायल हो गए हालांकि हिंसा ज्यादा फैसले की अभी कोई खबर नहीं आई है वहीं प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)