मोबाईल हैल्थ वेन का शुभारम्भ

0
231

हनुमानगढ़। बीटी नरमा बीज की अग्रणी कम्पनी रासी सीड्स द्वारा काॅरपोरेट सोशल रिस्पाॅसिबिलिटी के तहत बुधवार को मोबाईल हैल्थ वेन का शुभारम्भ जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, कृषि उप निदेशक दानाराम गोदारा, व्यापारी बालकृष्ण गोल्याण, कम्पनी के जोनल मैनेजर राजेश मलीक  डिवीजन क्रॉप  मैनेजर जयप्रकाश बैनीवाल, रीजनल मैनेजर तेजेन्द्र कम्बोज, ऐरिया मैनेजर नंदकिशोर पूनियां, टेरेटरी मेनेजर ओमप्रकाश पलसानिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। कम्पनी अधिकारीयों ने बताया कि यह मोबाईल हैल्थ वैन रासी सीड्स द्वारा सामाजिक कार्यो की श्रृखला में आमजन के स्वास्थय के प्रति गंभीरता रखते हुए शुरू की गई है। उन्होने बताया कि यह वैन तीन माह तक जिले के अलग अलग गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थय संबंधी जांच करेगी और आवश्यकता होने पर निःशुल्क दवाई की व्यवस्था भी करेगी। इस वैन में निःशुल्क जांच की सुविधा भी उपवलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि यह वैन का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी सेहत के प्रति जागरूक करना है। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने रासी सीड्स की इस अनुठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस वैन से जिले के हजारों लोग लाभ प्राप्त करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।