पाली: बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने की सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह ने गुजरात में सुमेरपुर के कोरटा निवासी एक महिला की जान ले ली। पश्चिमी अहमदाबाद के वाडज क्षेत्र में 1500 से 2000 लोगों की गुस्साई भीड़ ने बच्चा चोर गैंग समझ कर चार महिलाओं को घेर कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
इस बीच जैसे तैसे पुलिस ने इन महिलाओं को बचा कर हॉस्पिटल में दाखिल करवाया। इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। इससे पहले जामनगर में तीन लोगों को ऐसी अफवाह के चलते तीन लोगों को भीड़ द्वारा पीटे जाने के बाद यह दूसरी घटना है।
मृतका की पहचान शांतिबहन मारवाड़ी (50) के रूप में हुई है। इस मामले में एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में खुद को कोरटा, सुमेरपुर का निवासी बताते हुए चारों महिलाओं को आपस में रिश्तेदार बताया। इधर, पुलिस ने पीड़िता का शव परिवार को सौंप दिया है।
पुलिस नहीं पहुंचती तो चारों महिलाओं को मार डालती भीड़
वाडज थाने के पुलिसकर्मी राजेंद्रसिंह ने बताया कि पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती तो गुस्साई भीड़ चारों महिलाओं को शायद मार ही डालती। उनका कहना है कि हम थाने में थे जब दोपहर में इस मामले की सूचना मिली। इस पर वे अपने साथी कृणालभाई के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि-1500 से 2000 लोगों की भीड़ थी। एक समूह ने ऑटो को उल्टा कर दिया था। इसमें सवार चार महिलाओं को लोग बेरहमी से पीट रहे थे। जैसे-तैसे इन पुलिस कर्मियों ने भीड़ के हाथों से इन महिलाओं को बचाया तथा एंबुलेंस 108 से हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान एक महिला शांति बहन की मौत हो गई।
प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है
इधर, गुजरात पुलिस के डीसीपी (इंचार्ज) आर.जे. पारघी ने बताया कि फिलहाल, ये साफ नहीं है कि ये महिलाएं बच्चा चुराने आई थीं अथवा नहीं। लोगों की भीड़ ने इन्हें घेर कर पीटा। इसमें एक महिला की मौत हो गई। वाडज थाने में इस मामले में भीड़ के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पहले भी कई राज्यों में फैली अफवाह-
गौरतलब है कि गुजरात समेत देश के कई राज्यों में बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की सोशल मीडिया पर अफवाह फैली हुई है। 21 जून को जामनगर में ऐसी ही अफवाह के चलते तीन लोगों को भीड़ ने जमकर पीटा था। इसके अलावा साबरकांठा में भी एक दिव्यांग लड़के को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने इतना पीटा कि वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच अपनी सांसें गिन रहा है। इससे पहले भीड़ ने 18 लोगों की महज एक अफवाह के बलबूते पर लोगों को मार दिया था।
ये भी पढ़े:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले अभिनेता बनें सुशांत सिंह राजपूत, देखें तस्वीर
- Video: मुम्बई के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, राहगीर समेत 5 की मौत
- 56 इंच का जिगरा करने आया भ्रष्टाचार पर वार, देखें सत्यमेव जयते का दमदार ट्रेलर
- राजस्थान: मानसून का धमाकेदार आगाज, नदी-नाले उफने
- फीफा वर्ल्डकप: फिर मैदान पर चैंपियन चित, ये है हार के तीन बड़े कारण
- रिलीज हुआ सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, फिर बीजेपी पर बरसा विपक्ष
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं