मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति प्रांगण में धरना दिया

0
187
हनुमानगढ़ टाउन ।  अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन तहसील कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा  पंचायत समिति में मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर पंचायत समिति प्रांगण में धरना दिया व सभा की व विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांग की । पंचायत समिति के गांव नवा व आरायावाली  सहित अन्य जगह मनरेगा मजदूरों  की हाजिरी ऑनलाइन नहीं लग रही इस स्थिति में मस्टरोल कि ऑफलाइन हाजिरी मानी जाए,  नवा पंचायत में 160  रुपये तक कभी भी मजदूरी नही आई ।  पूरी मजदूरी दी जाए ।मैक्सटोल में पूरे दिन का काम नहीं आ रहा 2 या 3 दिन नाम के बाद क्रॉस का निशान आ जाते हैं, इसलिए मस्टरोल में पूरे पखवाड़े का काम मजदूरों को आए क्रॉस के निशान को खत्म किया जाए, नवा पंचायत में जनवरी 22 के 1 पखवाड़े की मजदूरी करीब 50 मजदूरों की अभी नहीं आई है  ।  वो मजदूरी मजदूरों को दिलाई जाए  ।
कार्यस्थल पर दवाई ,पानी की व्यवस्था की जाए । मनरेगा मजदूरों को 125 दिन का काम किया जाए व मजदूरी ₹600 की जाए,भूमिहीनों को जमीन दी जाए, विकलांग मित्रों को प्राथमिकता के साथ काम दिया जाए, जरूरतमंदों को आवास योजना में नाम शामिल करके आवास दिया जाए, बंद पड़े मनरेगा काम शुरू किया जाए, मनरेगा का काम लगाता जारी रखा जाए,मनरेगा मेटों को स्थाई किया जाए, पक्का भादवा की बकाया मजदूरों का भुगतान किया जाए । सतीपुरा चक ज्वाला सिंह वाला में बंद पड़ा काम शुरू किया जाए  ।इन मांगों को लेकर आज पंचायत समिति विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया । विकास अधिकारी ने मनरेगा मजदूरों की समस्यों को सुना व सभी समस्यों का हल जल्दी करने व जांच करवाने का अस्वासन दिया  ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।