हनुमानगढ़। सोमवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में गांव जड़ावाली के मनरेगा श्रमिकों ने जिला परिषद हनुमानगढ़ कार्यालय पर प्रदर्शन कर मनरेगा श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं मेटो के बकाया भुगतान के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पूर्व जिला परिषद परिसर में मनरेगा श्रमिकों ने धरना लगा दिया और नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया । धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रघुवीर वर्मा ने कहां कि हमारी माताएं बहने तपती गर्मी और धूप में मनरेगा का कार्य कर रही हैं और सरकार द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं भी प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा रहा है। उन्होंने श्रमिकों की मुख्य मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों के 200 दिवस कार्य ₹600 प्रति दिवस मजदूरी करने, मेटो का बकाया भुगतान करने, बंद पड़ी मनरेगा को प्रत्येक गांव में शुरू करने, शहरी क्षेत्र में मनरेगा के आवेदन एवं कार्य शुरू कर रोजगार देने, मनरेगा में मेटो का बकाया भुगतान शीघ्र अति शीघ्र करने, कार्यस्थल पर मनरेगा श्रमिकों की हाजरी ऑफलाइन शुरू करने, टास्क निकलने के बाद श्रमिकों को कार्यस्थल छोड़ने की अनुमति देने, मनरेगा कार्य स्थल पर छाया बिजली पानी टेंट आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने, भयंकर गर्मी के समय को देखते हुए 7रू00 से 11रू00 तक का समय करने सहित अन्य 7 सूत्री मांग पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा ने श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि मनरेगा श्रमिक अपना कार्य पूर्ण कर कार्यस्थल छोड़ सकते हैं एवं ऑनलाइन हाजरी में दिक्कत आने पर उसका स्क्रीनशॉट मेस्ट्रोल के साथ लगाकर दे सकते हैं इसके अलावा अन्य समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन श्रमिकों को दिया। इस मौके पर सरपंच टहल सिंह कामरेड रिछपाल सरपंच बलदेव मक्कासर, मनीराम मेघवाल, कुलदीप बाजीगर, दारा सिंह रामचंद्र पाला राम कमल सुमन देवी संतोष रानी जगसीर रत्ना देवी सुनीता जसप्रीत जगप्रीत सीमा पवन पंडित गोविंद सुलोचना सहित अन्य मनरेगा मजदूर एवं ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।