विधायक खंडेलवाल ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

0
300

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ के मोहनपुरा मे भारत विकास परिषद जहाज़पुर ओर ग्राम पंचायत के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अथिति गोपाल खंडेलवाल विधायक माण्डलगढ़,भाजपा जिला मंत्री अनिल पारीक, देवराज सुरतानियाँ प्रांतीय संयोजक रक्तदान भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रान्त, सरपंच रामेश्वर तेली,ने माँ भारती, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के तिलक माल्यार्पण , दीप जला कर शुभारम्भ किया। ओर रक्तदान करने वाले रक्तविरो का सम्मान किया। विशिष्ट अथिति शक्ति सिंह हाडा जिला प्रमुख ,बिजोलिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हीरा लाल गुजर, पूर्व सरपंच विजय तिवाडी भी रक्तदान शिविर में पहुचे ओर रक्तदाताओ का उत्साह वर्धन किया।
ग्राम पंचायत मोहनपुरा पर यह प्रथम रक्तदान शिविर था, ग्रामीणों में शिविर के प्रति खूब उत्साह और उमंग था सब ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया , कुल 78 यनिट का रक्त संग्रहण महात्मा गांघी ब्लड बैंक भीलवाडा की टीम ने किया।
एडवोकेट पवन जीनगर निवासी माण्डलगढ़ ने जोड़े से नेत्रदान करने का स्कल्प लिया और संकल्प पत्र भर कर रक्तदान नेत्रदान संयोजक देवराज सुरतानियाँ को सौप जोड़े का उपरणा ओड़ा कर स्वगत सम्मान मुख्य अथिति द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।