विधायक सांखला के समर्थन में विधायक खंडेलवाल और मीणा पहुंचे धरना स्थल

0
229

संवाददाता शाहपुरा। आसींद पाटन महन्त रामकृष्ण दास जी पहुँचे धरने स्थल विधायक जब्बर सिंह सांखला के समर्थन में धरने को संबोधित किया। विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया की क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला के सानिध्य में आयोजित अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल एवं जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा धरने के समर्थन में पहुंचे एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला।
विधायक गोपीचंद मीणा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जब्बर सिंह सांखला ने जो जनहित की मांगे रखी वो शत प्रतिशत आवश्यक है। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा जबरन भाजपा विधायकों के क्षेत्र में जनहित के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर रही है । विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपने अड़यल रवैया छोड़कर जनहित के कार्य करने लग जाए अन्यथा आने वाले समय में यह जनता आपको इसका मुंहतोड़ जवाब देगी यदि जिला कलेक्टर द्वारा विधायक विधायक जब्बर सिंह सांखला की मुख्य मांगों को डीएमफटी फंड से पूरा नहीं किया जाता है तो जिला एवं प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जायेगा। स्थानीय विधायक जबर सिंह सांखला ने धरने के तीसरे दिन जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा एवं मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल के धरने स्थल को संबोधित करने पर आभार ज्ञापित किया एवं धरने पर आसपास के क्षेत्र से पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का भी आभार ज्ञापित किया। और कहा कि जब तक क्षेत्र की जनता मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना कार्यक्रम के पश्चात विधायक गोपीचंद मीणा एवं गोपाल खंडेलवाल ने विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कलेक्टर आशीष मोदी के नाम उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ को ज्ञापन सौंपा ओर अतिशीघ्र जनहित की मांगों को पूर्ण करने की बात कही।अन्यथा जिला एवं प्रदेश स्तर तक आंदोलन की बात कही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।