संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग व भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय अर्श भगन्दर शिविर में रोगियों के हाल चाल पूछें। रोगियों का आर्युवेद पद्धति ऑपरेशन प्राकृतिक चिकित्सा है।इस उपचार के लिए रोगियों को इलाज की अच्छी सलाह दी।शिविर प्रभारी डॉ नारायण सिंह ने बताया की पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक आयुर्वेद भीलवाड़ा डॉ जलदीप पथिक ने कैलाश मेघवाल को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। भारत विकास परिषद अध्यक्ष जयदेव जोशी व पवन कुमार बांगड़ भारत विकास परिषद के सचिव व कमेटी ने विधायक कैलाश मेघवाल का अभिनंदन किया इस अवसर पर पर मुख्य अतिथि कैलाश मेघवाल ने कहा कि आर्युवेद पद्धति प्राचीन पद्धति है हमें इसका उपचार लेना चाहिए यह दीर्घायु है उन्होंने यह बताया कि नए वर्ष के साथ भीलवाड़ा जिले के विकलांगों का शिविर लगाकर आवश्यकतानुसार उपचार एवं कृत्रिम उपकरण दिए जाएंगे ! शिविर प्रभारी डॉ नारायण सिंह ने बताया कि कुल रोगी 1325 , काढ़ा 1280को पिलाया। अग्निकर्म 96,व 79 अर्श भगन्दर रोगियों का आपरेशन किया गया। इस अवसर पर सह प्रभारी डॉ श्याम सुंदर स्वर्णकार, डॉ विनीत जैन, डॉ सत्यदेव यादव , डॉ राम नरेश मीणा , डॉ तरुण मीणा, डॉ कर्मवीर सिंह, डॉ सुनील कनोडिया, डॉ हिम्मत धाकड़ ,डॉ ओ.पी गुप्ता,महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ महिमा नावरिया , डॉ मंजु मीणा नर्सिंग कर्मी विष्णु वैष्णव, मोनिका डांगी, राजेंद्र सिंह, अशोक जाट, शीतल शर्मा, आशा ,भावना जाट वह परिचारक भेरू लाल ,पप्पू नाथ , राम सुखी, बाली देवी ,रामकन्या देवी, अपनी सेवाएं दे रहे हैं।कार्यक्रम में तारा चास्टा ,पार्षद, स्वराज सिंह, जय शंकर पाराशर आदि उपस्थित थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।