विधायक ने जूड़ो चैंपियंस का किया अभिनन्दन व हौंसला अफजाई

0
61

हनुमानगढ़। जिला जूडो संघ के जूडो खिलाड़ियों ने झुंझुनू में आयोजित हुई राज्य स्तरीय जूनियर व सीनियर जूडो प्रतियोगिता में एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए 4 स्वर्ण,2 रजत व 6 कांस्य पदक जीतकर कर छात्र वर्ग की चैंपियनशिप अपने नाम कर लीं है। खिलाडीयों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर विधायक गणेशराज बंसल ने जिला जूडो संघ के सचिव व कोच विनीत बिश्नोई व खिलाड़ियों का अभिनन्दन और हौंसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया,पूर्व मे भी विधायक द्वारा खिलाड़ियों के लिए उनकी आवश्यक जरूरतों को पूरा करते हुए प्रेक्टिस के लिए मैटर्स,शौचालय जिम व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई है।जूड़ो कोच विनीत बिश्नोई व खिलाड़ियों ने विधायक बंसल व सभापति सुमित रिनवा का आभार व्यक्त करते हुए,बताया की 16 से 18 नवंबर तक झुनझुन में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में 66 किलो भार वर्ग में मनीष,73 किलो में सौरभ,90 किलो भार वर्ग में साजन तरिया ने स्वर्ण पदक जीता,सजन ने जूनियर व सीनियर दोनों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है,60 किलो भार वर्ग में लवप्रीत सिंह,81 किलो भार वर्ग में मनजीत ने रजत पदक,81 किलो में मोहित चोटिया,66 किलो मे नवीन,73 किलो में सौरव,100 किलो में धीरज व कोमल,प्लस 100 में अनिमेश ने कांस्य पदक जीतकर हनुमानगढ़ का नाम रौशन किया तो वही छात्रा वर्ग में सेलजा ने रजत पदक जीता।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।