हनुमानगढ़ जिले के लिए वरदान साबित हुए हैं विधायक चौधरी विनोद कुमार- दयाराम जाखड़

0
393

– गांव पक्कासहारणा में 6 करोड 12 लाख रुपए की लागत से बनेगा आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विधायक-प्रमुख-प्रधान ने किया शिलान्यास
हनुमानगढ़। गांव पक्कासहारना में राजकीय प्राथमिक सेवा केंद्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है जिसका शिलान्यास बुधवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान इंद्रा दयाराम जाखड़, भाखड़ा परियोजना के चेयरमैन विजय सिंह जांगू ,पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, सरपंच सरोज त्रिलोक सहारण, अशोक चौधरी, जिला परिषद डायरेक्टर हरमंदर सिंह बराड़, सुखदेव जाखड़, सीएमएचओ नवनीत शर्मा, सुनील वेदारसी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। समस्त अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात नींव पत्थर रखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि हनुमानगढ़  के लिए विधायक चौधरी विनोद कुमार किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार जैसे सरल स्वभाव के धनी जिनसे विरोधी पार्टी का भी कोई व्यक्ति कुछ मांगे तो मैंने भी मना नहीं करते। उन्होंने कहा कि बीते 3 वर्षों में हनुमानगढ़ को ऐसी सौगात मिली है जिसके लिए हनुमानगढ़ कई वर्षों से तरस रहा था।

उन्होंने कहा कि नाम पक्का सहारना में विद्यार्थियों के लिए करोड़ों की लागत से आधुनिक स्टेडियम गांव को गांव से जोड़ने के लिए बेहतरीन सड़कें और अब आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कि जो सौगात मिली है उसके लिए समस्त ग्रामीण विधायक चौधरी विनोद कुमार के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि इस सीएससी भवन के बनने से आसपास के 30 गांवों को लाभ मिलेगा। सीएचसी भवन को संपूर्ण अस्पताल का दर्जा दिया गया है इसमें अलग से मोर्चरी रूम, 15-15 बेड के अलग-अलग 2 वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव रूम ,सुप्रिडेंट ऑफिस, एक्स-रे विंग, ब्लड स्टेशन, दो ओपन यार्ड कार्ड, मेडिकल ऑफिसर भवन का निर्माण होगा। इसी के साथ साथ इस अस्पताल में आयुर्वेद विंग, फैमिली वेलफेयर, बच्चों के लिए प्रेडियर ट्रिक विंग, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण के लिए विधायक चौधरी विनोद कुमार के निजी तौर पर अथक प्रयासों यह है और इस पर कुल 6 करोड 12 लाख रुपए खर्च होंगे। इस आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 36 से भी ज्यादा तरह की खून की जांच के लिए सीबीसी मशीन, ध्वनि रहित जरनैटर, मेज कुर्सी, बेसिक संसाधन उपलब्ध हो चुके हैं। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने समस्त ग्रामीणों द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें विधायक का पद जनता की सेवा के लिए दिया गया है और इस आधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जो राशि खर्च हो रही है वह जनता की है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने की शक्ति जनता द्वारा हमें सौंपी गई है और जनता के हित में इसका उपयोग करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने समस्त ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अगर किसी और चीज की भी ग्रामीणों को आवश्यकता होगी तो उसे भी तुरंत प्रभाव से पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पक्का सहारना में स्थापित होने से अब आसपास के 30 किलोमीटर के दायरे में ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएं आसान सरल और सुलभ तरीके से मिल पाएगी। इस मौके पर सरपंच सरोज त्रिलोक सहारण, भाखड़ा परियोजना के चेयरमैन विजय सिंह जांगू द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान इंद्रा दयाराम जाखड़ को चांदी का मुकुट पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पवन गोदारा, रामकुमार ढाका ,योगेश चौहान,विजय भाटी ,रोमी कटारिया, सुरेन्द्र जाखड़, इन्द्राज कड़वा, सोहनलाल गोदारा, मनीराम सहारण, मनफुल गोदारा, सहीराम खिचड़, लालचंद खिचड़, मांगी खिचड़, श्रीराम बारूपाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं