सर्व समाज के श्मशान की व्यवस्था सुधारने के लिए विधायक अवस्थी ने नगर विकास न्यास को लिखा पत्र

0
362

संवाददाता भीलवाड़ा। शमशान विकास सेवा समिति द्वारा भीलवाड़ा में केशव हॉस्पिटल के पीछे स्थित सर्व समाज के श्मशान की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सुमित कुमार माली व सहसचिव दिनेश कुमार माली ने विधायक से आग्रह किया ,इस पर शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने आग्रह को स्वीकार करते हुए नगर विकास न्यास सचिव भीलवाड़ा को पत्र लिखकर केशव होटल के पीछे स्थित सर्व समाज के श्मशान जो कि मेवाड़ रियासत के समय से संचालित है उसमें बने विश्रांति गृह की मरम्मत ,आने जाने के लिए सुगम सड़क एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुधार कर शीघ्र समस्याओं को निदान करने की बात कही। पूर्व पार्षद राजू जांगिड़ भी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।