जनता क्लिनिक की सौगात मिलने पर विधायक व सीएमएचओ का किया अभिनंदन

0
77
हनुमानगढ़। कैनाल कॉलोनी राजकीय अस्पताल में स्थाई जनता क्लिनिक की स्वीकृति दिलाने पर शहरवासियों ने विधायक गणेशराज बंसल व सीएमएचओ नवनीत शर्मा का माला पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात रहे कि कैनाल कॉलोनी में पिछले 50 वर्षों से सरकारी सीएचसी अस्पताल चल रहा था उसे दूरदर्शन रिले केंद्र के पास शिफ्ट किया जा रहा था। विधायक गणेशराज बंसल व सीएमएचओ नवनीत शर्मा के प्रयासों से राज्य सरकार स्थाई जनता क्लीनिक की सौगात आमजन को दी है, जिससे आमजन में खुशी की लहर है।  विधायक व सीएमएचओ ने समस्त शहरवासियों को आश्वस्त किया कि कुछ ही दिनों में यह जनता क्लीनिक तैयार होकर आमजन को सुपुर्द किया जायेगा। पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ ने बताया कि विधायक गणेश राज बंसल के प्रयासों से नव स्थापित जनता क्लिनिक को 70 लाख रुपए का बजट मिला है जिससे कि भव्य रूप से जनता क्लिनिक तैयार होगा और आमजन को चिकित्सा संबंधी हर सुविधा मुहैया होगी। कार्यक्रम में पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, पार्षद सुनील अमलानी, पार्षद विक्की बराड, हरदीप सिंह, समीर प्रभाकर, विनोद कुमार, कन्हैयालाल, अशोक कुमार, कालूराम पंडित, मनोज महला, राकेश गुप्ता ने विधायक गणेशराज बंसल व सीएमएचओ नवनीत शर्मा का शॉल ओढ़ाकर व समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।