विधायक व प्रमुख ने किया डाइट की चार दीवारी का लोकार्पण

0
250

हनुमानगढ़। पीएबी 2018-19 के तहत आवंटित 39 लाख के बजट से निर्मित चारदीवारी का लोकार्पण  विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष तरूण विजय, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके विधायक चौधरी विनोद कुमार ने गुणवत्तापूर्ण निर्मित चारदीवारी के लिए डाइट प्रधानाचार्य एवं स्टाफ की सराहना की। इसके पश्चात डाइट परिसर में पौधारोपण किया व डाइट संकाय द्वारा इसी मौसम में 250 पौधे लगाए गए हैं उनकी प्रशंसा की। उनके द्वारा डाइट में संचालित सातों प्रभागों का अवलोकन किया एवं संतोषजनक पाया। डाइट के एक प्रभाग में डी.एल.एड की मान्यता लंबित है जिसके लिए डाइट द्वारा किए गए प्रयासों की सराहनीय बताया। इन्हीं प्रयासों से संभवतया डाइट को डी.एल.एड की मान्यता के जनवरी में मिल सकती है। संकाम शुरू करवाने हेतु उन्होंने, सचिव एवं मंत्री स्तर पर वार्ता कर जल्द ही डी. एल. एड. मान्यता हेतु प्रयास करने की बात कही। डाइट परिसर में उबड़-खाबड़ भूमि के समतलीकरण हेतु नगर परिषद सभापति से कहकर शीघ्र ही करवाने का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।