मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई ये वजह

0
863

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने 3 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। मिताली साल 2006 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली T20 कप्तान बनी थीं। अपने संन्यास पर 36 वर्षीय मिताली ने कहा, ‘’2006 से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं 2021 के वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करने के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास लेना चाहती हूं।’’

बता दें कि मिताली ने T20I में अपने करियर का अंत भारत की टॉप स्कोरर के तौर पर किया है। उन्होंने T20I के अपने करियर में 89 मैच खेलकर 37.5 के औसत से 2364 रन बनाए, उनका सर्वाधिक स्कोर 97 (नाबाद) रहा। मिताली 2000 T20I रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

मिताली का T20I करियर 1999 में शुरू हुआ था। उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। बात मिताली के अंतरराष्ट्रीय वनडे (ODI) करियर की करें तो उन्होंने अब तक 203 मैच खेलकर 51.29 के औसत और 7 शतकों की मदद से 6720 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 ODI शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेलकर एक शतक की मदद से 663 रन बनाए हैं।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं