भटेड़ा में लगा कीचड़ का अंबार, लोग परेशान

0
500

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र में घरटा पंचायत के भटेड़ा गांव में कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं।सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार सुवालका ने बताया कि आज के समय में आसपास के सभी गांवों में सीसी रोड व नालियों का समुचित निर्माण किया जा चुका है। लेकिन भटेड़ा में अभी भी पर्याप्त बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते गांव के वार्ड नंबर 4 बस स्टैंड से मुख्य रास्ते में नालियों के अभाव से घरों का गंदा पानी व बरसात का पानी इधर-उधर फेला हुआ है।वहीं वार्ड नंबर 5 बस स्टैंड से श्री देवनारायण मंदिर जाने का मुख्य रास्ते में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। जिनमें बरसाती पानी जमा हो गया है। जिससे लोगों का आवागमन दुर्लभ हो गया है। जिससे कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर लोगों का पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो रहा है। वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है। चार पहिया वाहन निकलने से रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। रास्ते में पड़े गड्ढों में बहुत सी बार वाहन चालक भी चोटिल हुए हैं। तथा गंदा पानी जमा हो गया है। जिनमें मच्छरों के पैदा होने व मच्छर जनित बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। वाहनों के निकलने से कीचड़ की दुर्गंध से लोगों का सांस लेना भी दुभर हो जाता है। जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं,नालियों व सीसी सड़क के निर्माण नहीं होने की वजह से कीचड़ की स्थिति बनी रहती है।वही ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से जल्द ही सीसी सड़क व नालियो के निर्माण कराने की मांग की है। इस दौरान गोवर्धन बालाई नरेंद्र दीपक जैन महावीर बलाई एवं मोहल्ले की महिलाएं भी मौजूद रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।