जयगढ़ फोर्ट में भगदड़, करणी सेना ने की संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की

0
629
जयपुर: अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग कर रहे फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार जयगढ़ फोर्ट में करणी सेना ने तोड़फोड़ की है। करणी सेना का आरोप है कि भंसाली की फिल्म पद्मावती में इतिहास से छेड़-छाड़ की जा रही है। बता दें इससे पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एकता कपूर के सीरियल जोधा-अकबर का भी भारी विरोध किया था।
संजय यहां जयगढ़ फोर्ट में फिल्म के कुछ खास दृश्यों को शूट कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिल्म का विरोध करने लगे। शूटिंग के लिए रखे गए इंस्ट्रूमेंट्स और स्पीकर वगैरह तोड़-फोड़ दी। इस दौरान वहां भगदड़ का माहौल हो गया। इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया। भगदड़ के बाद फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है।
बता दें इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग जोधपुर और जयपुर में होनी बाकि है। इससे पहले चितौड़गढ़ में इस फिल्म के गानें की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
देखें तस्वीरें:
padmavati-1_1485511399
padmavati-3_1485511399