मंत्राीगणों ने स्वर्गीय त्रिवेदी के परिजनों को दी सांत्वना

323

संवाददाता भीलवाड़ा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा, कृषिमंत्राी लालचंद कटारिया एवं परिवहन मंत्राी प्रतापसिंह खाचरियावास बुधवार दोपहर पश्चात् विधायक स्वर्गीय श्री कैलाश त्रिवेदी के रायपुर स्थित निवास पर पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय त्रिवेदी के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि क्षेत्रा ने अपना लोकप्रिय नेता खो दिया है। चिकित्सा मंत्राी ने उनकी पत्नी, भाई व बेटों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी ने उनके ईलाज को लेकर व्यक्तिगत रुप से प्रयास किये। डाक्टर्स ने भी हरसंभव उपचार किया किन्तु होनी के आगे किसी का बस नहीं है। मंत्राीगणों ने कहा कि क्षेत्रा की जनता उन्हें व उनके द्वारा करवाये गये विकास कार्यो को सदैव याद रखेगी। इस अवसर पर बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इससे पूर्व स्वर्गीय त्रिवेदी की अन्त्येष्टी में खेल एवं युवा मामलों के मंत्राी अशोक चान्दना व विधायक रामलाल जाट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।