अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रावास के निर्माण को शुरू करने का आश्वासन दिया मंत्री शाले मोहम्मद

199

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद से भीलवाड़ा जिले का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन आबिद कागजी साहब ओर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी मोहम्मद इकबाल क़ाज़ी के नेतृत्व में जिला संगठन महामंत्री फारुख मन्सूरी एडवोकेट,मुन्नवर यूसुफ,इरफान पठान ने मुलाकात की।
संगठन महामंत्री फारुख मन्सूरी ने बताया की हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी ने भीलवाड़ा जिले में अल्पसंख्यक समाज के गतिविधियों के बारे जानकारी दी और अल्पसंख्यक विभाग के छात्रावास की जमीन पर जल्द से जल्द निर्माण की मांग की,इस पर मंत्री ने भीलवाड़ा में जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रावास के निर्माण को शुरू करने का आश्वासन दिया।इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के जयपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी हनीफ मन्सूरी, सरदार वीर जी से भी मुलाकात की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।