हनुमानगढ़। टाउन में राधाकिशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल गोपाल योजना के तहत दूध पीने वाली कुछ छात्राओं की तबीयत खराब होने पर टाउन स्थित जिला अस्पताल में भर्ती इन बच्चियों से राजस्थान राज्य वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा ने मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। पवन गोदारा ने अस्पताल में भर्ती सभी बच्चियों और इनके अभिभावकों से एक-एक कर बात की और उनकी तबीयत के बारे में जाना। पवन गोदारा ने इस दौरान बच्चियों से दूध सेवन करने के दौरान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को बच्चियों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी मुकेश पोटलिया और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला ने पवन गोदारा को बच्चों के स्वास्थ्य और विद्यालय में दूध वितरण की प्रक्रिया की जानकारी दी। पवन गोदारा ने इस दौरान कहा कि कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार की गुणवत्ता को लेकर सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। इसकी संपूर्ण जांच करवाई जाएगी और भविष्य में इस पूरी प्रक्रिया की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान राजेंद्र प्रसाद, रामकुमार गोदारा, मनफूल रिवाड़ आदि भी उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।