भोले के जयकारों से गूंज उठी लाखो वर्ष पुरानी सोनियाणा डूंगरी

0
217

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के उप तहसील ढिकोला में लाखो वर्ष पुरानी सोनियाणा डूंगरी पर सावन के महीने में भगवान पशुपतिनाथ के स्थान पर त्रिशूल स्थापित की गई। महंत जानकीदास महाराज ने बताया कि सोनियाणा डूंगरी जिसकी उम्र लाखों वर्षा उस स्थान पर 17 लाख 25हजार वर्ष पूर्व स्थान का जन्म है और यहां पर परम सिद्धि महात्मा के चरण पादुका चबूतर के रूप में स्थापित है और स्थान पर जोगणिया माता का मंदिर एवं शनि महाराज का मंदिर हनुमान जी का मंदिर विष्णुपुर बनाया गया था इसी क्रम में सोनियाणा डूंगरी पर वर्तमान में विराजित महन्त जानकीदास के आह्वान पर सैकड़ों भक्तों द्वारा भगवान पशुपतिनाथ स्थान पर त्रिशूल स्थापित गई इस मौके पर भगवान पशुपतिनाथ के जयकारों से सोनियाणा डूंगरी गूंज उठी और चंद्रशेखर के पाठ से पंचामृत से सहस्त्रधारा अभिषेक कर पंचाक्षर ॐ नमः शिवाय का सवा लाख आहुति विधिवत प्रदान की गई।इस मौके पर मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा गोपाल भाट गोपाल तेली सुरेश भाट महावीर जाट बालू माली कालू वैष्णव राजू कहार युगल प्रसाद कहार भंवर जाट एवं तहसील क्षेत्र ढीकोला के भक्तजन गमौजूद रहे।भगवान पशुपतिनाथ त्रिशूल की महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं