संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा तहसील क्षेत्र के रामपुरा में दुग्ध उत्पादक व पशुपालकों ने बुधवार को विश्व दुग्ध दिवस समारोह के रूप में मनाया।जानकारी के अनुसार समिति की ओर से 142 दुग्ध दाताओं को 5लाख25हजार रुपये की दर अंतरण राशि का वितरण किया गया। भीलवाड़ा संघ के प्रबंधक विपिन शर्मा और पूर्व एमडी आशा शर्मा ने आयोजित समारोह में उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को दुध उत्पादकों को मानव स्वास्थ्य के लिए दूध की कितना अहम है। दुध व दुग्ध उत्पादों के महत्व, उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दुग्ध उत्पादन कैसे बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे कमाए जानकारी दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।