दूध से किया श्री कामधेनु बालाजी का दुग्धाभिषेक

0
299

संवाददाता भीलवाड़ा। श्रीकामधेनु बालाजी मित्र मंडल एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 21 लीटर दूध से श्री कामधेनु बालाजी का भव्य दुग्धाभिषेक किया गया। आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे सावन मास की शुरूआत पर 21 लीटर दूध से बालाजी का भव्य दुग्धाभिषेक किया गया जिसकी शुरूआत श्री हनुमत धाम के महंत रामायणी महाराज एवं अयोध्या धाम से पधारे प्रसिद्ध संत सीताराम दास महाराज के सानिध्य मे मंदिर पुजारी नरेश जोशी द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ की गई। पूजा अर्चना के पश्चात शुरू हुए दुग्धाभिषेक आयोजन मे सभी भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से 21 लीटर दूध,गंगाजल, पंचामृत,गौमूत्र , दही, इत्र, चंदन, तथा शहद सहित अनेक पूजन योग्य द्रव्य सामग्री अर्पित कर बालाजी महाराज का भव्य दुग्धाभिषेक किया गया।
आयोजन के साथ ही सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य शिव नुवाल एवं वार्ड संख्या 65 पार्षद श्रीमती कांता भगवती शर्मा द्वारा दुग्धाभिषेक आयोजन मे पधारे सभी संत महात्माओ को शाॅल ओढाने के साथ ही सम्मान स्वरूप श्री फल भेंट किए गए। संस्थान सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि दुग्धाभिषेक संपूर्ण होने के साथ ही सुखाडिया नगर मलाण क्षैत्र की महिला मंडल सदस्याओ द्वारा बालाजी के भजनों की एक से बढकर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी श्रृद्धालुओ को भाव विभोर कर दिया । संस्थान द्वारा आयोजित इस भव्य दुग्धाभिषेक आयोजन मे संस्थान सदस्य रामचंद्र मूंदडा, बसंत कुमार भट्ट, अनिल न्याती, ओमप्रकाश लड्ढा, सत्यनारायण लड्ढा, बालक दास, भगवती लाल गुर्जर एवं मंडल सदस्य उमा भट्ट, कमला देवी चौहान, कला लड्ढा, टीना सेन , अल्का जोशी , बाबू सिंह चौहान, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।