हनुमानगढ़। गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे स्थापना सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में गृह रक्षा के जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय मेडिकल महाविद्यालय की प्रिंसिपल कीर्ति शेखावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता बीड़ा, ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी अविनाश, सहकारी बैंक सीनियर मैनेजर राजेन्द्र लदोइया ने भाग लिया। रक्तदान की शुरुआत गृह रक्षा कमांडेट प्रियंका कड़वासरा ने रक्तदान कर की। शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि कीर्ति शेखावत ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। यह एक ऐसा पुनीत कार्य है, जिससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि रक्तदाता भी स्वस्थ रहते हैं।” उन्होंने इस आयोजन के लिए गृह रक्षा संगठन की सराहना की। गृह रक्षा कमांडेंट प्रियंका कड़वासरा ने जानकारी दी कि स्थापना सप्ताह का समापन शुक्रवार को होगा। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली और जिला कलेक्टर कानाराम होंगे। इस अवसर पर गृह रक्षा के जवानों को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गृह रक्षा के जवानों और अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में राजकीय अस्पताल की मेडिकल टीम और स्थानीय प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। स्थापना सप्ताह के आयोजन ने न केवल जवानों के उत्साह को बढ़ाया है, बल्कि समाज में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित किया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।