Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई बड़ी खराबी, जानें दुनियाभर में क्या-क्या पड़ा ठप

इस संकट का असर वुलवर्थ सुपरमार्केट पर भी देखने को मिला है, जहां चेकआउट सिस्टम क्रैश हो गया है। कई ग्राहकों ने शिकायत की है कि उनका कार्ड काम नहीं कर रहा है।

0
383

Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में बैंकिंस सर्विस लेकर फ्लाइट सर्विस तक प्रभावित हुई हैं। दुनियाभर में विंडो यूजर्स के डिवाइसों में ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिस पर एरर लिखा हुआ है। विंडो में आई गड़बड़ी की वजह से सुपरमार्केट्स, बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमेरिका में तीन एयरलाइन कंपनियों ने अपने सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है। भारत में भी एयरलाइंस सर्विस बाधित हुई है।

भारत में, चार एयरलाइन – इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उनकी बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हम इस मुद्दे से अवगत हैं और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने के लिए शामिल किया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।

क्या है माइक्रोसॉफ्ट 365
माइक्रोसॉफ्ट ऐज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। ये एप्लिकेशन और सर्विसेज को बनाने, डिप्लॉय और मैनेज करने का काम करता है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट 365 प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर है, जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, आउटलुक और वन नोट जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram ने लॉन्च किया कमाल का फीचर, अब REELS में जोड़ सकेंगे 20 गाने, जानें कैसे?

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…

ऑस्ट्रेलिया में सुपरमार्केट ठप
ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं, जहां माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई गड़बड़ी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में हुई गड़बड़ी के चलते ABC News 24 चैनल न्यूज पैकेज नहीं चला पा रहा है। इस संकट का असर वुलवर्थ सुपरमार्केट पर भी देखने को मिला है, जहां चेकआउट सिस्टम क्रैश हो गया है। कई ग्राहकों ने शिकायत की है कि उनका कार्ड काम नहीं कर रहा है। पुलिस सिस्टम ने भी काम करना बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें: boAt ने लॉन्च की स्मार्ट रिंग, कीमत 3,000 रुपये से भी कम, जानें फीचर्स

ये ऑनलाइन सर्विसेज हुई प्रभावित

  • अकासा एयरलाइंस ने बताया कि उसकी कुछ ऑनलाइन सर्विसेज मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। बुकिंग, चेक-इन सर्विसेज सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी।
  • स्पाइसजेट ने कहा- हम वर्तमान में उड़ान व्यवधानों पर अपडेट देने में तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम इसे सुलझाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। किसी भी असुविधा के लिए खेद है और समस्या का समाधान हो जाने पर हम आपको सूचित करेंगे।
  • अमेरिका की अल्ट्रा लो-कॉस्ट एयरलाइंस फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा- हमारे सिस्टम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका प्रभाव अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इश्यू को कारण ग्लोबल लेवल पर कई एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रभावित हुए है। हमें असुविधा के लिए खेद है और इस दौरान आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।