म्हारों खातो,म्हारों बैंक शिविर का आयोजन

37

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड भीलवाडा की शाखा शाहपुरा में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत प्राथमिक दुग्ध उत्पादक, सहकारी समितियों के सचिवका म्हारो खातो म्हारो बैंक विषय पर शिविर आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार शिविर में डेयरी सहकारी समिति के सचिवोंको उनकी समिति के बचत खाते एवं चालू खातों रखने के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। सदस्य के बचत खातें बैंक में खोले जाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लाभ व योजनाओं कीजानकारी दी गई। इस अवसर पर शिविर नोडल अधिकारी शाखा प्रबन्धक रामपाल बिडला सहायक राम चंद्रशर्मा डेमरी के पर्यवेक्षक मुकेश पाराशर,आमीन खां,कुलदीप सिंह,अनील पाराशर व जीएसएस,डेम्यरी समितियों के सचिव मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।