शाहपुरा शाहपुरा श्री नामदेव समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड (मेवाड़ महासभा)मुख्यालय भीलवाड़ा के अध्यक्ष महामंत्री एवं संगठन मंत्री के आम चुनाव संपन्न हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिव प्रकाश भाटिया ने बताया कि कुल रजिस्टर्ड मतदाता 953 में से 656 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 182 महिला एवं 472 पुरुष मतदाताओं ने उत्साह से भाग लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए भाटिया ने बताया कि मेवाड़ महासभा के अध्यक्ष पद पर बालमुकुंद तोलंबिया 63 मतों से श्री कृष्ण कुमार बुला महामंत्री 154 मतों से व संगठन मंत्री पद पर सुरेंद्र कुमार बूला शाहपुरा 138 मतों से विजय प्राप्त की। मेवाड़ महासभा के उपाध्यक्ष पर गोपाल लाल गोठवाल उदयपुर एवं कोषाध्यक्ष पद पर शिव प्रसाद बूलिया निर्विरोध निर्वाचित हुए।
समस्त विजय उम्मीदवारों ने समाज के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ लेते हुए सभी को साथ लेकर समाज की उन्नति के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने में लादुलाल डीडवानिया सागांनेर, कैलाश चंद्र पीला शाहपुरा,मदन लाल लुण्डर बेंगू एवं सुनील डीडवानिया बागौर का सराहनीय सहयोग रहा।उपरोक्त चुनाव में शाहपुरा,भीलवाड़ा,उदयपुर, राजसंमद,चितौड़गढ़,अजमेर, ब्यावर,केकड़ी,टोकं जिलों के सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।