चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर बढ़ रहे घग्गर नदी मैं पानी की जानकारी ली

0
273

हनुमानगढ़  :बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर ने 22 जुलाई आज शनिवार को चीफ इंजीनियर अमरजीत सिंह मेहरडा से मुलाकात कर लगातार बढ़ रहे घग्गर नदी मैं पानी और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली आज प्रदेश महासचिव अपनी पूरी टीम के साथ टिब्बी से शेरेका , कमरानी हनुमानगढ़ टाउन मुंडा ,मटोरिया वाली ढाणी, मैना वाली, लखोवाली, तक घग्गर नदी के बांधों का निरीक्षण किया किसान भाइयों व कर्मचारियों को सतर्क रहने का आग्रह किया और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है हर संभव बांधों की निगरानी कर प्रशासन व जनता का सहयोग करें इस मौके पर जिला प्रभारी राजकुमार चावरिया, विधानसभा अध्यक्ष शंकर लाल नायक ,टिब्बी नगरपालिका पार्षद रामसिंह मेघवाल ,अजीत सिंह धालीवाल सचिव विधानसभा ,हरदेवराम बावरी महासचिव विधानसभा, मांगीलाल मेघवाल प्रभारी विधानसभा साथ रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।