तूफान से 11 लोगों की मौत, 13-14 मई को फिर से आ सकता है तूफान

0
436

उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी आंधी-तूफान का सिलसिला जारी है। बुधवार को आए तूफान की वजह से हुए हादसों में यूपी में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं राजस्थान में भी मौत की खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, 13-14 मई को फिर ऐसे हालात बन सकते हैं।

इससे 23 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर बिहार, प. बंगाल, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में पड़ेगा। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र और तेलंगाना में भी गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

उधर, बुधवार को उत्तराखंड के केदारनाथ सहित कुछ इलाकों में फिर बर्फबारी हुई। हालांकि इसका चार धाम की यात्रा खास असर नहीं पड़ा। बुधवार को केदारनाथ में 4,770 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इनमें से 844 यात्री सोनप्रयाग वापस आ गए।

बिन मौसम बारिश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही है, तो वहीं आंधी-तूफान ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली है। गृह मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )