हिन्दु मुस्लिम भाईचारे का संदेश – महिलाओं ने मिलजुलकर मनाई जन्माष्टमी

0
161

हनुमानगढ़। टाउन की गली नंबर 14 में मुस्लिम समाज का परिवार की शानू शकीना मीर द्वारा हिंदू मुस्लिम जातिवाद को छोड़कर जन्माष्टमी का पर्व का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से पंचायती धर्मशाला में मनाया । इस मौके पर शानू सकीना मीर ने बताया मैं एक भारतीय हूं भारतीय की कोई भी जात नहीं होती सिर्फ और सिर्फ भारतीय है । हमारा परिवार दोनों धर्मों के पाठ पूजा नवाज अदा करता है, हम हर त्योहार दिवाली,ईद,नानक जयंती, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन सभी प्रकार के त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं । आज लोग जातिवाद, धर्म के नाम पर बंटे हुए हैं, इंसान की कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता, सबसे पहले व इंसान है इंसान को इंसान के बारे में सोचना चाहिए । सभी को धर्म का चश्मा उतार कर एक दूसरे के दुख सुख में सहायता करनी चाहिए, उन्होंने कहा सभी देवता एक है, कण-कण में भगवान है, भगवान कोई जाति पाती धर्म नहीं देखता,फिर इन्सान क्यो जाती,धर्म मे बटा हुआ है, मेरा परिवार बिना भेदभाव, बिना डरे, अपनी श्रद्धा और इच्छा के साथ सभी त्योंहार मनाते है । मेरा संदेश यही है कि इंसान में इंसान को देखें, जो इंसान धर्म को पड़ता है वह लड़ता नहीं, जो लड़ता है वह धर्म को पड़ता नहीं । इसलिए सभी धर्म एक समान है । मैंने गौ माता को बचाने  का अभियान चला रखा है, जिसके लिए सभी से सहयोग की अपील करती हूं ।

आज हम गौ माता को माता मानते हैं लेकिन वह दर-दर की ठोकरें खा रही है,गम्भीर बीमारी से जूझ रही है,हम अपने माता-पिता के बीमार हो जाए ने पर हम उनकी भी सेवा करते हैं, उसी प्रकार गौमाता भी हमारी माता है जब हमारी मां बीमार होती है तो उनकी सेवा करते है ठीक वैसे ही  सभी को आगे आकर इसके बचाव के लिए सहयोग करना चाहिए  मेरा परिवार शिक्षित होने के कारण धार्मिक कटरता वाली विचारधारा नही रखता  हमने हमेशा ही जाती पाती से ऊपर उठकर इंसान के लिए अपना धर्म समझा है। इसीलिए सभी को धर्म जाति से ऊपर उठकर सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए । हमारे घर में पूजा-पाठ नवाज सभी प्रकार की पूजा होटी हैं,हमने अपने घर मे मन्दिर भी बना रखा है जहाँ पर प्रति दिन ज्योत जलाए जाती है,हम किसी भी डर के दबाव में हम कोई काम नहीं करतेसब अपनी इच्छा से करते है,। उक्त आयोजन में पूजा शर्मा, दिव्या शर्मा, नीलम पारीक, ममत शेखावत, श्वेता भाटिया, दीपिका सिंगला, रचना अग्रवाल, मंजू, अल्का, दिव्या पारीक, पूनम चुघ का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]