जिले भर में नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गया कोरोना जागरूकता का संदेश

0
374
कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के चौदहवें दिन किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

हनुमानगढ़। कोविड 19 जागरूकता अभियान के चौदरवें दिन शनिवार को जिले भर में नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन के हिसारिया मार्केट में आयोजित किया गया। जिसमें पंडित गिरिराज के नेतृत्व में डब्बरवाला खुंजा स्कूल के छात्र छात्राओं और भारत स्काउट गाइड के स्टूडेंट्स ने कोरोना जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटकों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को संदेश दिया कि घर से बाहर बिना मास्क ना निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके व बार-बार हाथ धोएं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के आखिर में कोरोना वॉरियर्स की शपथ दिलाई। साथ ही नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर के अलावा नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक तरूण विजय, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी सीडीईओ तेजा सिंह गदराना, सह प्रभारी और जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना महामारी से खुद का बचा कर रखें। मानवता के लिए इससे बड़ा संकट पहले कभी नहीं आया। आज विश्व के 210 देशों के लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। इस बिमारी के चलते सभी प्रकार की गतिविधियां प्रभावित हुई है। व्यापार, टूरिज्म, उड़ानें, इत्यादि सभी चीजें इससे प्रभावित हुई है। लिहाजा हमें इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए। क्या नहीं करना चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी विभागों, स्थानीय लोगों और मीडिया के सहयोग से हम कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल कर पाए हैं। आगे भी हम सावधानियां अपनाकर इस बीमारी पर विजयी पाएंगे। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल  ने कहा कि सरकार ने कोरोना रोकथाम को लेकर कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। इसमें सब लोगों के सहयोग से ही हम कोरोना पर विजय पा सकेंगे। घर से बाहर निकलें लेकिन बिना मास्क ना निकलें। इस अवसर पर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय ने कहा कि सरकार ने विशेष अभियान चला कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक का महत्वपूर्ण कार्य किया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और कार्यक्रमों को सफल बनाया गया है। जिला कलक्टर और एसपी खुद बाजारों में जाकर पोस्टर चिपका रहे हैं। ये बड़ी बात है।  कार्यक्रम में मंच संचालन सीईओ जिला परिषद  परशुराम धानका ने किया। उन्होने कोरोना जागरूकता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां भी लोगों को दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।