साइकिल रैली में शिक्षा सहयोग व फिटनेस जागरूकता का दिया संदेश।

0
92

हनुमानगढ़। आचार्यश्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर के तत्वाधान में रविवार को साइकिल रैली निकाली गई है। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में सहयोग व फिटनेस रहा साइकिल यात्रा तेरापंथ भवन हनुमानगढ़ टाउन से नवकार महामंत्र के जप से प्रारंभ हुई जो भद्रकाली रोड़ से होती हुई हॉस्पिटल रोड़, नई धान मंडी होती हुई करीब 10 किमी का सफ़र तय कर वापस तेरापंथ भवन पहुंची।  इस यात्रा में 40 से ज्यादा जनों ने हिस्सा लिया। साइकिल यात्रा को टी.पी.एफ के निवर्तमान नैशनल ट्रस्टी डॉ. पारस मल जैन, टी.पी.एफ सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष व शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ नरेश संकलेचा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विनोद बांठिया, महिला मंडल की संतोष बांठिया, युवक परिषद के अध्यक्ष लालचंद राखेचा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

टी.पी.एफ हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर की अध्यक्ष डॉ दीपिका जैन ने रैली के आये हुए सभी जनों का स्वागत करते हुए बताया कि साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा में सहयोग करना व अपने आप को फिट रखने का संदेश देना था। जो कार्य तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम राष्ट्रीय स्तर पर 94 शाखाओं के माध्यम से कर रही है। रैली के अंत मे साईकल रैली के प्रभारी रोहित दुगड़ ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर टी.पी.एफ के सहसचिव संजय बांठिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक बांठिया, डॉ विक्रम जैन, सभा के नवरत्न बांठिया, युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनुराग बांठिया व मनोज बैद,सौरभ  बैद, गौरव बैद, रजत बांठिया, अभिषेक दुगड़, तुलसी बांठिया, ऋषभ जैन, अरिहंत जैन सहित इस ठंड व धुंध में काफी संख्या में बच्चों ने भी बढ़ चढ़ के साईकल रैली में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर द्वारा टी शर्ट व मेडल देकर सम्मानित किया गया। अंत मे सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।