राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021, नेत्र जांच शिविर आयोजित

0
208

सड़क सुरक्षा कार्यशाला में दिया सड़क सुरक्षा नियमों की पालना का संदेश

संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत गुरूवार को जिले में 07 विभिन्न स्थानों पर नैत्र जांच शिविर का आयोजन चिकित्सा विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जिला अंधता निवारण समिति, एवं परिवहन विभाग द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय पंचायती राज आमुखिकरण प्रशिक्षण 2020-21 के अंतर्गत जिले के समस्त ब्लाॅक के पंचायत समिति प्रशिक्षक दल सदस्यों को सड़क सुरक्षा कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियम पालन हेतु प्रतिबद्ध रहने तथा जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में जिला परिवहन अधिकारी डाॅ वीरेन्द्र सिंह राठौड़, ने सड़क सुरक्षा के प्रति ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, एवं जिला परिषद की साधारण सभा की बैठकों में सुरक्षित परिवहन एवं सड़क सुरक्षा के विभिन्न दायित्वों एवं मुद्दों पर चर्चा करने एवं आम ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने हेतु अपील की। इसके अतिरिक्त मार्गों पर वाहनों के सुरक्षित आवागमन हेतु ग्राम पंचायत के समस्त वाहनों एवं पशुओं को रिफ्लेक्टर युक्त करने की आवश्यकता बताई।
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की रोड़ सेफ्टी मोबाईल वैन के द्वारा ,बिगोद थाना क्षैत्र के अन्र्तगत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोजवा, सिंगोली, व बरूदनी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा पोकेट बुक(ड्राईवरिगं चालिसा) व ब्रोउसर का वितरण किया गया। सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।