मेधावी छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

0
116

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित संस्कार इंटरनेशनल अकैडमी में शुक्रवार शाम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम श्रेष्ठ रहने पर जश्न मनाया गया। संस्था के चेयरमैन श्री सचिन जी गोदारा, वह संस्था के डायरेक्टर श्री अनिल जी भांग संस्था के प्राचार्य श्री एल बी सुब्बा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस बार भी शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा दसवीं की होनहार छात्रा सुश्री महक चौधरी पुत्री श्री बलबीर जी भांभू ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। वही दीक्षा सुधार पुत्री श्री जय नारायण सुधार ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और तीसरे स्थान पर हर्षवर्धन सिंह पुत्र श्री हिम्मत सिंह ने 94.4 अंक प्राप्त किए तथा चतुर्थ स्थान पर सुश्री नायशा बेनीवाल पुत्री श्री विनोद बेनीवाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं भावना पुत्री श्री राजवीर ने 93.3 प्रतिशत अंक लेकर पांचवा स्थान प्राप्त किया.

छठे स्थान पर मिताली पुत्री श्री रोहित कुमार 92.2 प्रतिशत तथा भावना पुत्री जगदीश पूनिया 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही। जहां दसवीं कक्षा के छात्रों ने शत प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय की गरिमा में चार चांद लगा दिए वही दूसरी ओर कक्षा बारहवीं के छात्र भी विद्यालय का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहे। जिनमें कॉमर्स में प्रथम स्थान पर हर्षदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह 94 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे और गुरलीन कौर पुत्री श्री सुखविंदर सिंह ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्ट्स स्ट्रीम की शोभा बढ़ाई साथ ही अभिभावकों को भी गौरवान्वित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।