मेधावी छात्रों को मिला, दीपावली पर स्कूटी का तोहफा

231

हनुमानगढ़। स्थानीय राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन महात्मा गांधी सभागार में किया गया। जिसमें नोडल महाविद्यालय द्वारा 39 स्कूटियों का वितरण किया गया। मेधावी छात्रा स्कूटी नोडल सिद्वात राव ने बताया की समारोह में मुख्य अतिथि श्री गणेशराज बंसल, सभापति नगर परिषद हनुमानगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि श्री भूपेन्द्र जी चौधरी, सदस्य प्रदेश कांग्रेस समिति, श्री अनिल जी खीचड़, उपसभापति नगरपरिषद हनुमानगढ़, श्री दयाराम जाखड़, पूर्व प्रधान पंचायत समिति एवं श्री तरूण विजय महात्मा गांधी जीवन दर्शन जिला समिति के समन्वयक रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह भांभू द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्वन के द्वारा हुई। तत्पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। मेधावी स्कुटी योजना के नोडल श्री सिद्वार्थ राव ने कालीबाई भील मंेधावी स्कुटी योजना की परिचायातमक जानकारी देते हुऐ इसके उदेश्यों एवं पात्रता की शर्ताे की विस्तार से जानकारी दी। इन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं विशेष पिछडा वर्ग की मेधावी छात्राओं के लिए प्रत्येक जिले से मेरिट के अनुसार 100 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की योजना के अन्तर्गंत आज राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय, हनुमानगढ़ की मेधावी छात्राओं को 31 एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय, हनुमानगढ़ की 08 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरीत की गई। स्कूटी के साथ रजिस्ट्रेशन, हेलमेट, आगामी पांच वर्ष का वाहन बीमा दिया गया। प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह भाम्भू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में किये गये विकास कार्याे कि जानकारी दी इन्होनें बताया कि महाविद्यालय में माननीय चौधरी विनोद कुमार जी ने महाविद्यालय का सरकारीकरण करवा कर विकास की राह खोल दी तथा इनके द्वारा ही महाविद्यालय में राज्य सरकार के माध्यम से अनेक विकास कार्य सम्पन करवायें गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।