एडीएम द्वारा सीज की दुकान को व्यापारी ने बगैर स्वीकृति के खोला

286

शाहपुरा-एपिक सेंटर बने कस्बे में तेजी से फैल रहे संक्रमण पर नियंत्रण की कार्यवाही के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे कुंड गेट बाला जी के सामने स्थित एक किराना व्यवसाई की दुकान को तीन दिवस पूर्व एडीएम राकेश कुमार द्वारा की गई कार्यवाही में सीज किया गया था।प्रशासन ने दुकान को बंद करा कर बाहर नोटिस चस्पा किया गया था।बावजूद इसके व्यापारी ने मंगलवार को दुकान को बगैर प्रशासन की स्वीकृति के पुनः खोल दिया। जिसकी सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल ने कार्यवाही के निर्देश दिए और नायब तहसीलदार भंवरलाल नायक ने पुलिस व नगरपालिका के एसआई शौकत खा कायमखानी के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान तो पुनः सीज किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।