बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार एवं जेल में बंद करने के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

0
19

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बरता पूर्वक अत्याचार एवं जेल में बंद करने को लेकर हिंदू जागरण मंच हिंदू समाज एवं संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को सोपा जानकारी के अनुसार हनुमान धाकड़ ने बताया कि हिंदू संगठनों द्वारा वाहन रैली कलिंजरी गेट से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण एवं निर्दोष हिन्दुओं को जेल में बंद करने बंग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद सत्तारूढ़ हुई सरकार ने बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों विशेष कर हिन्दू समाज को चिन्हित करते हुए चरमपंथी और जेहादी मुसलमानों द्वारा हिंसात्मक हमले किये जा रहे है। हिन्दुओ के धार्मिक स्थल तोडे जा रहे है। धर्म विशेष की महिलाओं के साथ बलात्कार किये जा रहे हैं।निर्दोष हिन्दुओं को गिरफ्तार किया जा रहा हैं। हिन्दू समाज के व्यक्तिओ को अपनीनौकरी, व्यवसाय छोडकर बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं देरही है अत: देश का समस्त हिंदू समुदाय महामहिम राष्ट्रपति के माध्यम से मांग करता है कि भारत सरकार मानवीय घटनाओं को संज्ञान में ले और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए कि वहहिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तुरंत प्रभाव से रोके और गिरफ्तार इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास को तुरंत रिहा करे औरबांग्लादेश मे रह रहे अल्पसंख्यकोंको पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें। इस मौके पर रघुनंदन सोनी हनुमान धाकड़ जयेंद्र सिंह मुकेश सेन विनोद सनाढय आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।