जिला कलक्टर को अतिक्रमण हटने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
146

हनुमानगढ़। गांव रामगढ़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को हनुमानगढ़ पहुचे बीसुका अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान व जिला कलक्टर को गांव में 2 जगह से अतिक्रमण हटने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव रामगढ तहसील नोहर के वार्ड नं0 05 में एक भूखण्ड जिसका साईज 60 गुणा 60 है. जो कि गौवंश फाटक के लिए वर्षाे से खाली था। उक्त वर्णित भूखण्ड पर ग्राम पंचायत रामगढ़ व पंचायत समिति नोहर उक्त वर्णित भूखण्ड पर अतिक्रमण करवा रहे। उक्त सभी लोग प्रभावशाली व प्रशासन में पकड़ होने के कारण से ग्रामवासियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन की उदासीनता के चलते निराश्रित गोवंश का यह स्थान भी उनसे छिन जायेगा।

ग्रामीण तंग परेशान होकर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर की चौखट पर आने को मजबूर हुए है। उक्त वर्णित मूखण्ड से संबंधित स्थगन आदेश पंचायत समिति नोहर से क्रमांक 201 दिनाक 10.08.2009 पर जारी है। इस कार्यालय की प्रशासन एवं स्थापना समिति नोहर में अपील संख्या 10/2000 दिनांक 06.08.2009 जैरकार हैं। जिसमें अभी निर्णय आना शेष है। उक्त वर्णित भूखण्ड पर स्थगन आदेशानुसार मौका व रिकार्ड की यथास्थिति बनाये रखने के आदेश फरमायें की जिला कलक्टर से मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिला परिषद डायरेक्टर दीपचंद, हनुमान प्रसाद भार्गव, रमेश देव, धर्मपाल कस्वां, विनोद बेनीवाल, बलवंत बेनीवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।