हनुमानगढ़। भारतमाता 754 के संघर्ष समिति हनुमानगढ़ के सदस्यों ने जिला कलक्टर रूकमणी रियार को एनएच 754 के की सरंचनाओं की बकाया राशि के मुआवजे की मांग को लेकर अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि एनएच 754 लगभग पिछले 4 साल पूरे जिले में चल रही है। इसके चलते किसानों ने अनेकों बार संघर्ष कर अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा परन्तु जब तक कोई जिला कलक्टर किसानों की पीड़ा को समझता इतने ही उसका स्थानातरंण हो जाता। हालाकि जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने उक्त मामले को समझकर किसानों की बेहद सहायता कि परन्तु जब इस मामले के पूरा सुलझने का समय आया इतने में ही उनका स्थानातरण हो गया। उन्होने जिला कलक्टर को ज्ञापन के माध्यम से 754 के की संरचना के तहत ट्यूबवैल, पेड़ पौधे व खालों का मुआवजा अभी तक शेष है। किसानों ने अनेकों बार ज्ञापन देकर प्रशासन को उक्त संबंध में चेताया है परन्तु अब तक खालों, ट्यूबवेलों व पेड़ा पौधों की बकाया राशि अनेकों किसानों के खातों में नही आई है। उन्होने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर एनएच किसानों का शेष मुआवजा व रास्तों की व्यवस्था नही करेगा तो किसानों द्वारा पुनः जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना लगाना पड़ेगा। इस मौके पर भंवरलाल बिस्सु, दलीप छिम्पा, सुरेश शर्मा, हनुमान गोदारा, वेद गोदारा, गांधी गोदारा, सुनील छिम्पा, उपाध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह, बीरबल दास सहित अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।