आर्य समाज एवं हिंदू संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

0
68

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा बंद शांतिपूर्वक सफल रहा व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद रखे आर्य समाज एवं हिंदू संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हिंदूअल्पसंख्यको पर हो रहे अमानवीय अत्याचार हिंसा एवं मंदिरों को तोड़ने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया जानकारी के अनुसार हनुमान धाकड़ सुनील बेली सीताराम बाबा ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को एवं उनके मंदिरों को बरबरता पूर्वक तोड़कर अराजकता हिंसा एवं हत्या कट्टरपंथियों द्वारा की जा रही है इसके विरोध में आर्य समाजहिंदू जागरण मंच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद शिवसेना साधुओ एवं सकल हिंदू समाज एवं संगठन द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हस्तक्षेप कर सुरक्षा की मांग की इस मौके पर व्यापारीयो द्वारा अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद भी रखा गया चाय गुटखा सब्जी फल फ्रूट आदि आवश्यक के प्रतिष्ठान ठेले शांतिपूर्वक बंद रहे हिंदू समाज एवं हिंदू संगठनों द्वारा कलींजरी गेट से सीताराम बाबा एवं हनुमान धाकड़ के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ पैदल एवं वाहन रैली कलींजरी गेट बालाजी की छतरी त्रिमूर्ति चौराहा बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्री पहुंची .

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश कुमार को ज्ञापन सोपा इस मौके पर हनुमान धाकड़,सुनील बेली, रघुनंदन सोनी वीरेंद्र व्यास, कन्हैयालाल धाकड़ बजरंग सिंह राणावत गोपाल घुसर गोपाल राजगुरु जगदीश बोहरा सुमित्रा माली रीना लोहार कैलाश धाकड़ मुकेश सेन रामेश्वर धाकड़ कन्हैयालाल धाकड़ अविनाश शिवराज कुमावत नरेश व्यास बालाराम खारोल रमेश मारू पंकज सुगंधी मोहन गुर्जर दिलीप गुर्जर भगवती प्रसाद लालाराम नायक देवीलाल रेगर दुर्गा लाल कहार भेरू पप्पू मुकेश कमलेश धाकड़ अशोक छिपा मुकेश मलावत राजेश खटीक रामप्रसाद जाट युवा कार्यकर्ता महेंद्र रायका पवन सुखवाल जयंत जीनगर चेतन वैष्णव ललित गुर्जर मोहन रेगर नवल सोनी बीरबल पवार बसंत राजेंद्र सुरेश गुर्जर देवेंद्र झवर आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।