अपराध रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

0
363

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रदेश में अपराधिक घटनाओं के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन। नगर मंत्री विकास मुंदडा ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है,जो निराशाजनक है। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पिछले आठ महीनों में 3500 के करीब मामले बलात्कार के दर्ज हुए हैं। महिलाओं के साथ अपराध के कुल 41550 मामले दर्ज हुए हैं। प्रशासन के मामलों में संवेदनहीनता बढ़ती ही जा रही है। एवं सरकार और मंत्रियों का व्यवहार इस प्रकार के गंभीर अपराधों के प्रति उपेक्षापूर्ण है। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बलराम धाकड़,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन, नरेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ,अमित वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।