गौशाला भिजवाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

0
124

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलेक्टर को आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भिजवाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि  आवारा पशुओं की वजह से जहां आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है वही आवारा पशु गलियों व सड़को पर झुण्ड बनाकर खड़े रहते है, जगह जगह गोबर करने से गन्दगी व बदबू रहती है। कई मर्तबा आवारा गोधे आपस में लड़ पड़ते है जिससे राहीगरों को गंभीर चोटें भी आई है तथा आने जाने वाले मेहमानों के साधन जो सड़क पर कुछ समय के लिए खड़े होते है उनको भी नुकसान पहुंचाते है, ऐसी स्थिति में आवारा पशुओं पर अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जिले के समस्त गौशाला संचालकों एवं नगर परिषद के आयुक्त को बुलाकर एक बैठक की जाये और नगरपरिषद आयुक्त को पाबंद किया जाये कि शहर में जितने आवारा पशु हैं, उन्हे चिन्हित गौशालाओं में भेजने की व्यवस्था करें। बड़ी गौशालाओं को ज्यादा अधिक संख्या में आवारा पशु व छोटी गौशाला में उनकी क्षमता अनुसार आवारा पशु को भेजने की व्यवस्था करें। इस तरह टाऊन व जंक्शन क्षेत्र में 400 आवारा पशुओ को गौशाला में जाने से बहुत राहत मिलेगी व दुर्घटनाओ पर अंकुश लग सकेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ,रामलाल कावलिया, गोपी किशन स्वामी, वीरेंद्र जैन, राजन अरोड़ा ,राजेश मिड्ढा ,मनीष गर्ग ,सिंपल जग्गा, सोनाली जग्गा सहित अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।