नशा रोकने के संबंध में जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

0
127

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को सहायक औषधि नियंत्रक हनुमानगढ़ को जिले में मेडिकल नशा रोकने के संबंध में जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले के गांवों में मैडिकल दुकानों पर नशे के कैप्सूल, जुकाम खांसी दूर करने के नाम पर तरल पदार्थ शिशियों में, इंजेक्शन व गोलियां धड़ल्ले से बिक रही है। युवा पीढी इनका सेवन कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को चिट्टा, अफीम, गांजा, चरस व पोस्त इत्यादि प्रतिदिन पकड़कर आरोपियों के चालान कर रही है लेकिन मैडिकल नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने सहायक औषधि नियंत्रक को ज्ञापन देकर मांग की है कि गांवों में मेडिकल की दुकानों का अचानक निरीक्षण कर व मैडिकल नशे की सप्लाई करने वालों की धड़पकड़ करें। जिससे कि जिले को मेडिकल नशा मुक्त किया जा सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, कुरडाराम, गोपी किशन स्वामी, वीरेंद्र जैन ,राहुल मिश्रा, दिनेश कुमार ,मैना देवी, सुरेश कौशिक ,नत्थू कलवा, अंकित अरोडा, जयपाल जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।