मंत्रालयिक संवर्ग का 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

0
166

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शाहपुरा ब्लॉक के मंत्रालय कर्मचारियों द्वारा उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा को मंत्रालयिक संवर्ग का 11 सूत्रीय मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की लंबे अरसे से सरकार से मांग की जा रही है किंतु सरकार मंत्रालय कर्मचारियों की मांगों के ऊपर ध्यान नहीं दे रही है जिससे वह अन्य संवर्ग से काफी पिछड़ रहे हैं जिससे मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। जयपुर स्तर पर काफी दिनों से महासंघ का क्रमिक अनशन जारी है ।आज सोमवार 10 अप्रैल से सभी मंत्रालय कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश पर चले गए हैं।इस अवसर पर कैलाश चंद्र शर्मा, सुरेश कुमार मूंदड़ा, गजेंद्र सिंह, जया शर्मा, श्रीदेवी नागर, कालू लाल बेरवा, आदित्य पारीक, सूर्य प्रकाश शर्मा, महावीर गुर्जर, गुलाबचंद सामरिया, पवन चंदेल नानूराम जाट, हेमराज बेरवा, काली मीणा ,मांगी धाकड़ ,कौशल्या रेगर, शबाना बानो, हरि प्रकाश राव, कैलाश रेगर, शिवकुमार शर्मा, मुकेश कुमार धाकड़, आसाराम कुम्हार ,मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद उमर रंगरेज, रमेश चंद्र रेगर, सुखदेव बेरवा, सोनू रेगर, निर्भय सिंह सहित कई मंत्रालय कर्मचारी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।