संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा ग्रामीण मंडल भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी से हुई जनहानीका सर्वे कराकर मृतको के परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाई जाए कोरोना की दूसरी लहर में अत्यधिक जनहानि हुई है ऐसे में आमजन जो अलग-अलग जगह पर व जिले में एवं जिले के बाहर इलाज के दौरान कोरोनावायरस से निधन हुआ है उनको आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राज्य सरकार की योजना में लाभ से वंचित रखा जा रहा है हमारी मांग है कि सरकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा सर्वे कराया जाए ताकि सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि मिल सके मृतक के परिवार जन दर-दर भटकने को मजबूर हैं उन्हें किसी प्रकार से स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है अतः भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल शाहपुरा ने मांग है कि तुरंत प्रभाव से घर-घर सर्वे कराकर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के फार्म भरवा कर एक हि स्थान पर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं जिससे मृतक के परिवारजनों को डर डर भटकना ना पड़े व आमजन को संतोष मिले।
ज्ञापन देते समय शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर, मंडल महामंत्री भंवरलाल वैष्णव, मनोज गुर्जर उपाध्यक्ष भेरूलाल गाडरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आसाराम धाकड़, पार्षद स्वराज सिंह, पूर्व पार्षद दीपक पारीक, हरि नारायण गाडरी, नटवर सोलंकी, एडवोकेट अंकित शर्मा,चावण्ड सिह, शरीफ मोहम्मद उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।