भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने 25 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
संवाददाता भीलवाड़ा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक वर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को आज कलेक्ट्री में ज्ञापन सौंपा गया भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यों की लगातार अनदेखी करने के विरोध में एवं अल्पसंख्यकों के 25 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान दिला ज्ञापन सौंपा।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री से 25 सूत्रीय मांग की गई कि अल्पसंख्यक छात्रों की बंद छात्रवृत्ति चालू की जाए, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बंद हायर एजुकेशन लोन चालू किया जाए, राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की अल्पसंख्यक छात्रवृत्तिया पूर्णतया बंद है निशुल्क कोचिंग भी गत 2 वर्षों में बंद कर दी गई है इसे शीघ्र चालू करवाया जाए स्कूलों में प्रदेश की सरकार ने सभी शिक्षक संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की है जबकि मदरसों को ऑनलाइन व्यवस्था से वंचित रखा गया है इसके साथ ही अल्पसंख्यक की अन्य समस्याए भी बताई जिसमें केंद्र के द्वारा राज्य सरकारों को जो धन भेजा गया है राज्य सरकार उसे अपने नाम से बांट रही है बल्कि राज्य सरकार से इसका कोई लेना देना नहीं है, उर्दू भाषा को तृतीय भाषा के रूप में मान्यता समाप्त करने की तैयारी ,गत 2 वर्षों से अल्पसंख्यकों से जुड़े निगम व बोर्ड का गठन नहीं किया गया, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम की तमाम गतिविधियों पर रोक लगाई.
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।